मुजफ्फरनगर। एसएसपी अभिषेक यादव के आदेशानुसार मदनी चौक पर थानाध्यक्ष समय पाल अत्रि के नेतृत्व में कच्ची सड़क चौकी इंचार्ज सुरेंद्र राव एस आई नितिन, कोस्टबल इसरार , आदि ने चेकिंग अभियान चलाया तथा संदिग्ध लोगों की तलाशी भी ली वाहनों की भी ली तलाशी।
मुजफ्फरनगर पुलिस रात्रि में भी कर रही है वाहन चेकिंग तथा संदिग्ध लोगो की जा रही तलाशी