मुजफ्फरनगर पुलिस का ऑपरेशन क्लीन जारी,एक बार फिर पुलिस की गोली से बदमाश की आई शामत तो बदमाश की गोली से सिपाही घायल
मुजफ्फरनगर।
जनपद में देर रात 30 मिनट में पुलिस की चिरपरिचित शैली ने किए 2 ताबड़तोड़ एनकाउंटर,
*एक बार फिर पुलिस की गोली से बदमाश लँगड़े,तो बदमाश की गोली से सिपाही के हाथ मे लगती गोली*
मुठभेड़ में 3 लुटेरे बदमाश घायल, 1 फरार,
मुठभेड़ में सिपाई अजय तेवतिया घायल,
चेकिंग के दौरान 2 बाइक सवार 4 बदमाशों से हुई मुठभेड़,
बदमाशो से 2 बाइक, 3 तमंचे, 16 कारतूस बरामद,
बदमाशों पर लूट डकैती के 30 मुकदमे दर्ज,
रतनपुरी में किसान से ट्रैक्टर लूट में वांछित थे बदमाश,
रतनपुरी व बुढाना थाना क्षेत्र में हुई मुठभेड़।